पानी टैंकर के ड्राइवर ने देखा शव, सूचना से मचा हड़कंप
चूरू सुभाष प्रजापत। तालछापर कृष्ण मृग अभयारण्य की रामपुरा चौकी में तैनात वनकर्मी दयाराम स्वामी की शुक्रवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनका शव खाट पर पड़ा मिला, और सिर पर गंभीर चोट के निशान भी पाए गए हैं। प्राथमिक तौर पर आशंका है कि सोते समय सिर पर वार किया गया हो सकता है।
पानी टैंकर के ड्राइवर ने देखा शव, सूचना से मचा हड़कंप
शुक्रवार सुबह सेंचुरी में पानी लाने पहुंचे टैंकर ड्राइवर ने दयाराम को चौकी में अचेत अवस्था में पाया। तुरंत ही रेंजर उमेश बागोतिया को सूचना दी गई। बागोतिया ने छापर पुलिस को बुलाया, जिसके बाद घटनास्थल पर एडिशनल एसपी दिनेश कुमार, डीएसपी दरजाराम, छापर एसएचओ गीता विश्नोई, बीदासर एसएचओ कैलाश चंद्र और सांडवा एसएचओ करतार सिंह मौके पर पहुंचे।
एसएफएल टीम ने जुटाए सबूत, पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शव
चूरू से आई एसएफएल (फॉरेंसिक) टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। दोपहर में डीएफओ वीरेंद्र कृष्णिया भी मौके पर पहुंचे। परिजनों के आने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। घटनास्थल से कोई स्पष्ट सबूत फिलहाल नहीं मिले हैं।
तीन महीने बाद होना था रिटायरमेंट
दयाराम स्वामी पुत्र खड़कदास, मूल निवासी गांव बिल्लू (सरदारशहर), वन विभाग में टेक्नीशियन थर्ड के पद पर कार्यरत थे और तीन महीने बाद सेवानिवृत्त होने वाले थे। वर्षों से वे तालछापर सेंचुरी में सेवाएं दे रहे थे।
पुलिस जांच जारी, डीएफओ बोले– “दयाराम अच्छे कर्मचारी थे”
एडिशनल एसपी दिनेश कुमार ने कहा कि मामले में अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है। जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।
वहीं डीएफओ वीरेंद्र कृष्णिया ने बताया कि दयाराम समर्पित और विनम्र वनकर्मी थे। “उनकी किसी से कोई अनबन नहीं थी, घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। विभागीय और व्यक्तिगत स्तर पर परिजनों को हर संभव मदद दी जाएगी।”