गंभीर रूप से घायल एक को किया जयपुर रैफर
रतनगढ़ (सुभाष प्रजापत)।रतनगढ़ के सुजानगढ़ रोड स्थित मेगा हाईवे पर तेज रफ्तार डंफर ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में 16 वर्षीय किशन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जयपुर रैफर किया गया है।
हादसे के बाद मचा हड़कंप, पुलिस मौके पर पहुंची
सूचना मिलते ही रतनगढ़ थाने के एएसआई रामनिवास मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।
कांग्रेस नेता रामवीर सिंह राईका ने घायलों को रतनगढ़ के जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रैफर कर दिया।
बीकानेर ले जाते समय किशन ने तोड़ा दम
संगम चौराहे पर तंबू में रहने वाले नींबूराम बंजारा ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसके भतीजे किशन (पुत्र पंछीराम, उम्र 16) और रिश्तेदार सुभाष (पुत्र गुलाब, उम्र 20) बाइक से सुजानगढ़ रोड की ओर जा रहे थे। इसी दौरान लापरवाही से तेज गति में आ रहे डंफर ने टक्कर मार दी।
हादसे में दोनों गंभीर घायल हो गए। बीकानेर ले जाते समय किशन की मौत हो गई, जबकि सुभाष को बीकानेर से जयपुर रैफर कर दिया गया है।
डंफर चालक के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस ने डंफर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल वाहन को जब्त कर लिया गया है और चालक की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।