बरसात से कमजोर हुई दीवारें, देर रात भरभरा कर गिरीं दुकानें
सुजानगढ़। शहर के मुख्य बाजार में शनिवार रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। घंटाघर के पास दिखनादा बाजार में स्थित तीन दुकानें अचानक भरभरा कर ढह गईं।
गनीमत रही कि घटना के समय रक्षाबंधन का त्यौहार होने और देर रात का समय होने से दुकानें खाली थीं। इससे कोई जनहानि नहीं हुई।
जैन समाज की दुकानें हुई क्षतिग्रस्त
जानकारी के अनुसार, तीनों दुकानें दिगंबर जैन समाज की थीं। इनमें से एक दुकान लंबे समय से बंद थी, जबकि बाकी दो में धर्मचंद बासनीवाल किरायेदार थे। बंद दुकान में हाल ही में हुई तेज बरसात से पानी भर गया था, जो पास की बांस की दुकानों में घुस गया।
बरसात से कमजोर हुई दीवारें
पानी भरने से तीनों दुकानों की दीवारें कमजोर हो गईं और शनिवार रात अचानक ढह गईं। हादसे के समय बाजार में कम लोग थे, जिससे बड़ा नुकसान टल गया।
पुलिस ने किया निरीक्षण
दुकानों के गिरने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया। प्रशासन ने कहा कि आगे की कार्रवाई के लिए हालात का आकलन किया जा रहा है।