Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Viral Video News: ट्रेन-ट्रैक्टर भिड़ंत! चालक ने बचाई जान

रेलवे पटरी पर ट्रैक्टर-ट्रॉली चढ़ी, लेकिन चालक ने कूदकर बचाई जान

YouTube video

बीकानेर/चूरू। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में रविवार को एक बड़ा हादसा टल गया जब बेनीसर की ओर रेलवे लाइन पार करते समय ट्रैक्टर-ट्रॉली ट्रेन की चपेट में आ गई।
दिल्ली से बीकानेर जा रही ट्रेन अचानक सामने आ गई, जिससे ट्रैक्टर-ट्रॉली बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।


चालक ने कूदकर बचाई जान, ग्रामीणों में राहत

मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि ट्रैक्टर चालक ने समय रहते छलांग लगाकर अपनी जान बचा ली।
सबसे बड़ी राहत यह रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।


रेलवे और पुलिस टीम मौके पर पहुंची

हादसे के बाद ट्रेन कुछ देर तक उसी स्थान पर रुकी रही।
सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी और स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।

पुलिस के अनुसार,
“हादसा किस तरह हुआ, यह जांच का विषय है। ट्रैक पार करते समय स्थानीय लोग सावधानी बरतें।”


कुछ देर प्रभावित रहा रेलवे ट्रैक

टक्कर के बाद रेलवे ट्रैक पर कुछ समय के लिए आवागमन प्रभावित रहा।
अधिकारियों ने ट्रैक को क्लियर करने के बाद स्थिति को सामान्य कर दिया।


मामले की जांच जारी

पुलिस व रेलवे विभाग पूरे प्रकरण की जांच कर रहे हैं और ट्रैक्टर चालक से भी बयान लिए जाएंगे।