लोसल में ट्रक, बाइक और स्कूटी की जबरदस्त भिड़ंत,एक युवक की मौत, एक गंभीर घायल
लोसल (ओम प्रकाश सैनी), लोसल के डीडवाना रोड पर संजू कॉलेज के पास बुधवार को एक ट्रक, स्कूटी और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसा इतना भयानक था कि स्कूटी पूरी तरह बिखर गई और पांच लोग घायल हो गए।
स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को लोसल के उप जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां स्कूटी सवार महावीर को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं बाइक सवार विजय कुमार को गंभीर हालत में सीकर रेफर किया गया है। तीन अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
कैसे हुआ हादसा ?
प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस के अनुसार, ट्रक डीडवाना की ओर से लोसल की ओर आ रहा था, उसी दिशा से स्कूटी सवार भी आ रहे थे। जबकि बाइक सवार युवक लोसल से सिंगरावट की तरफ जा रहा था।
संजू कॉलेज के पास तीनों वाहन अचानक आमने-सामने आ गए और जबरदस्त भिड़ंत हो गई।
टक्कर के बाद स्कूटी के परखच्चे उड़ गए और मौके पर चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलने पर लोसल पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक, बाइक और स्कूटी को जब्त कर लिया।
मृतक व घायल की पहचान
- मृतक: महावीर, निवासी जिलिया गांव (स्कूटी सवार)
- गंभीर घायल: विजय कुमार, निवासी गुनाठू गांव (बाइक सवार)
- तीन अन्य को आई हल्की चोटें, जिनका प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दी गई।
पुलिस कर रही जांच
लोसल थाना पुलिस ने बताया कि हादसे की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है ।