Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News: सड़क हादसे में झुंझुनू निवासी ट्रक चालक ने गवाई जान

अर्द्ध रात्रि में हुआ हदसा,एक ट्रक दूसरे ट्रक के पीछे से टकराया

चूरू, सरदारशहर के अशोक स्तंभ के पास रात को करीब 1 बजे एक ट्रक दूसरे ट्रक के पीछे से टकरा गया। हादसे में पीछे से टकराए ट्रक के चालक की दर्दनाक मौत हो गई और आगे चल रहा ट्रक का चालक ट्रक को लेकर मौके से फरार हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंचे 108 एंबुलेंस के चालक सुभाष सिहाग और ईएमटी संजय खिचड़ ने ट्रक चालक को राजकीय उप जिला अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने ट्रक ड्राइवर को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद ट्रक ड्राइवर के शव को राजकीय उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।

कैसे हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार दो ट्रक रतनगढ़ की ओर से हनुमानगढ़ की ओर जा रहे थे। अशोक स्तंभ के पास अचानक ब्रेकर आने से आगे चल रहे ट्रक के चालक ने जैसे ही ब्रेक लगाई, पीछे से आ रहा ट्रक आगे चल रहे ट्रक के पीछे से टकरा गया। इसके बाद पीछे के ट्रक का केबिन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

मौके पर राहत कार्य
मौके पर मौजूद लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद करीब 20 मिनट के बाद ट्रक ड्राइवर को ट्रक से बाहर निकाला। मृतक ट्रक ड्राइवर झुंझुनू जिला निवासी 47 वर्षीय राम सिंह जाट बताया जा रहा है।

पुलिस की कार्रवाई
मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को सड़क किनारे करवा कर यातायात सुचारू करवाया और हादसे की जानकारी मृतक के परिजनों को दी है। अब मृतक के परिजनों के आने के बाद रिपोर्ट के आधार पर शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। शेखावाटी लाइव के लिए सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट