ट्रेलर पलटने से सड़क पर बिखरे गेहूं के कट्टे
रतनगढ़ (सुभाष प्रजापत)। रतनगढ़ मेगा हाइवे पर सोमवार को एक बड़ा सड़क हादसा उस समय हो गया, जब गेहूं से लदा ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दुर्घटना में चालक घायल हो गया और सड़क पर गेहूं के कट्टे बिखर गए, जिससे ट्रैफिक भी बाधित हो गया।
गाय को बचाने के प्रयास में हुआ हादसा
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अजमेर जिले के कल्याणपुरा निवासी सत्यनारायण जाट ट्रेलर में हनुमानगढ़ के टिब्बी से गेहूं भरकर राजसमंद की ओर जा रहा था। रतनगढ़ में जालान कॉलेज के पास गोलाई पर अचानक गाय सामने आ जाने के कारण ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया।
ब्रेकर पर बिगड़ा संतुलन
हादसा उस समय हुआ जब तेज गति से चल रहा ट्रेलर ब्रेकर पर चढ़ा और अचानक सामने आई गाय को बचाने की कोशिश में संतुलन बिगड़ गया। ट्रेलर पलटते ही चालक सत्यनारायण को सिर और हाथ में चोट लगी, जिसे स्थानीय जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
यातायात बाधित, पुलिस ने संभाला मोर्चा
हादसे के बाद मेगा हाइवे पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। रतनगढ़ पुलिस और टोल कर्मचारियों ने जेसीबी मशीन की सहायता से ट्रेलर को हटाया और ट्रैफिक को सामान्य किया। घटना स्थल पर पुलिस ने पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।