करंट लगने से विवाहिता की मौत, रतनगढ़ के लूंछ गांव में हादसा
रतनगढ़ (सुभाष प्रजापत), लूंछ गांव में एक दर्दनाक हादसे में 32 वर्षीय विवाहिता कांता देवी की करंट लगने से मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब वह मवेशियों को बचाने के प्रयास में करंट की चपेट में आ गई।
बिजली की वायरिंग बनी जानलेवा
मृतका के पति मुकेश जाट ने पुलिस को बताया कि उनके घर की चारदिवारी नहीं है और पट्टियों से तारबंदी की गई है।
इसी तारबंदी से बिजली की केबल टकरा गई, जिससे पूरे तार में करंट दौड़ गया और कुछ मवेशी इसकी चपेट में आ गए।
मवेशियों को बचाने गई, खुद गंवा दी जान
कांता देवी मवेशियों को बचाने दौड़ी, लेकिन वह खुद करंट की चपेट में आ गईं।
परिजन उन्हें तुरंत रतनगढ़ जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने की कार्रवाई
हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश मीणा ने बताया कि मृतका के पति की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज की गई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।