जालेऊ गांव के पास देर रात हुए हादसे से क्षेत्र में सनसनी
रतनगढ़ (चूरू) | रतनगढ़–चूरू सड़क मार्ग पर गांव जालेऊ के पास रविवार देर रात हुए सड़क हादसे में 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
अचानक ब्रेक लगाने से हुआ भीषण हादसा
पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान गांव गौरीसर निवासी देवकरण के रूप में हुई है।
रिपोर्ट दर्ज करवाने वाले रामचंद्र ख्यालिया (33), जो मृतक के रिश्ते में बड़े भाई हैं, ने बताया कि देवकरण रात को शहर से गांव लौट रहा था।
जालेऊ व बालाजी मंदिर के बीच एक ट्रक चालक ने तेज गति में अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे बाइक उसकी चपेट में आ गई और युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
अस्पताल लाए तो डॉक्टर ने मृत घोषित किया
स्थानीय लोगों की मदद से देवकरण को तुरंत जिला अस्पताल, रतनगढ़ लाया गया।
लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ट्रक चालक वाहन सहित फरार
घटना के बाद ट्रक चालक मौके से वाहन लेकर फरार हो गया।
पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
परिजनों ने करवाया पोस्टमार्टम
सोमवार सुबह पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द किया, जिसके बाद अंतिम संस्कार किया गया।
पुलिस की अपील – यदि किसी ने घटना देखी हो, सूचना दें
थाना पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है—
यदि किसी व्यक्ति ने ट्रक को जाते हुए देखा हो या घटना से जुड़ी कोई जानकारी हो, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।