गांव में युवक पर लाठियों से हमला, हालत गंभीर
देराजसर गांव में युवक की पिटाई का मामला
चूरू जिले के सरदारशहर उपखंड के देराजसर गांव में एक युवक की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। घटना 19 अगस्त की बताई जा रही है।
युवक को बहला-फुसलाकर खेतों में ले गए आरोपी
पीड़ित दिलीप कुमार (27) ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसे पहले रतनगढ़ से बाइक पर बैठाकर राणासर बीकान लाया गया। यहां से एक गाड़ी द्वारा उसे देराजसर गांव के खेतों में ले जाया गया।
लाठियों और बेंत से हमला
खेत में पहले से मौजूद लालचंद, सूर्यप्रकाश, शीशपाल, जानी, पप्पू, बिशनलाल, भेराराम, विनोद कुमार और भवानी ने उस पर हमला कर दिया। हमलावरों ने लगातार लाठियों और बेंत से वार किए। पिटाई से दिलीप बेहोश हो गया।
हालत गंभीर, चूरू अस्पताल में भर्ती
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायल युवक को पहले सरदारशहर अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उसे चूरू जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल दिलीप इमरजेंसी वार्ड में भर्ती है।
पुलिस जांच में जुटी
रतनगढ़ थाना अधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि पीड़ित ने किसी भी तरह की पुरानी रंजिश से इनकार किया है। पुलिस ने आठ नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने मौके पर दबिश दी, लेकिन सभी आरोपी भाग चुके थे। फिलहाल, पुलिस वीडियो और पीड़ित के बयान के आधार पर जांच कर रही है।