Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News: युवक को बंधक बनाकर चाकू से हमला

सीतसर गांव के युवक को रस्सी से बांधकर ढाणी में ले गए आरोपी

रतनगढ़, चूरू सीतसर गांव के 35 वर्षीय युवक सुभाष जाट को अगवा कर पाइप व चाकू से हमला करने, झूठे केस में फंसाने और वीडियो बनाकर धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस प्रकरण में अपहरण, मारपीट और लूटपाट की धाराओं में केस दर्ज किया है।


खेत में ले जाकर किया हमला

सुभाष ने पुलिस को बताया कि वह घर पर मौजूद था तभी एक सफेद गाड़ी आकर रुकी, जिसमें गांव के ही बुला, नानिया उर्फ रोहित और अशोक मेघवाल सवार थे।
तीनों ने खेत में फसल पर प्लास्टिक डालने का झांसा देकर उसे साथ ले गए। रास्ते में गाड़ी रोककर उस पर चाकू व पाइप से हमला किया, जिससे वह बेहोश हो गया।


रस्सी से बांधकर ले गए ढाणी

हमलावरों ने उसे रस्सी से बांधकर एक ढाणी में ले जाकर कैद कर लिया, जहां एक महिला राजू देवी भी मौजूद थी। सभी ने मिलकर उसे फिर से पीटा और पेट्रोल डालकर जलाने की धमकी दी।


वीडियो बनाकर दी झूठे केस में फंसाने की धमकी

राजू देवी ने झूठे मुकदमे की धमकी दी और बाकी आरोपियों ने मारपीट का वीडियो बनाया। इस दौरान उन्होंने गले से चांदी की चैन और जेब से नकदी भी निकाल ली।


घायल अवस्था में पहुंचाया गया अस्पताल

घटना की सूचना किसी ने पुलिस को दी, जिस पर टीम मौके पर पहुंची और सुभाष को छुड़ाकर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया गया।


जांच अधिकारी की नियुक्ति

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीवाईएसपी अनिल कुमार इस केस की तफ्तीश कर रहे हैं