युवक की हत्या के पांच आरोपी गिरफ्तार
पुरानी रंजिश बनी हत्या का कारण
रतनगढ़, सीआई गौरव खिड़िया ने बताया कि मृतक के परिजन पैपाराम मेघवाल की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया था।
उन्होंने बताया कि उनके परिवार में हाल ही में हुए दो मौतों के बाद वे परिवार की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
19 अगस्त की रात करीब 9 बजे उनके बेटे गुमाना राम ने फोन कर जानकारी दी कि उनके भाई का बेटा 23 वर्षीय पूनमचंद मेघवाल को गांव के पास स्थित पानी की टंकी के पास पीट-पीटकर मार दिया गया है।
मुख्य आरोपी ने लाठी से हमला किया
रिपोर्ट में आरोप लगाया गया कि गांव के जीवणराम ने पुरानी रंजिश के चलते पूनमचंद पर लाठी से हमला किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पाँचों आरोपी गिरफ्तार
सीआई खिड़िया ने बताया कि हत्या में जीवणराम के साथ गांव के ही
- गोपालराम मेघवाल (34)
- कन्हैयालाल मेघवाल (22)
- गणेश मेघवाल (25)
- हड़मान (23)
- डालचंद मेघवाल (18)
ने भी सहयोग किया।
पुलिस ने गुरुवार रात सभी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
पुलिस ने दी सख्त कार्रवाई की जानकारी
सीआई खिड़िया ने कहा कि “गंभीर अपराधों में शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। साक्ष्यों के आधार पर मजबूत चार्जशीट तैयार की जा रही है।”
शेखावाटी लाइव के लिए रतनगढ़ से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट