Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News: गांव में युवक की हत्या, पुरानी रंजिश से वारदात

पुरानी रंजिश में गांव पाबूसर में 23 वर्षीय युवक की हत्या

रतनगढ़ (चूरू)। जिले के रतनगढ़ तहसील के गांव पाबूसर में मंगलवार रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। यहां पुरानी रंजिश के चलते 23 वर्षीय युवक की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।


घटना कैसे हुई?

पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान पूनमचंद (23) पुत्र परमेश्वरलाल मेघवाल निवासी पाबूसर के रूप में हुई है।
मृतक के रिश्ते में दादा पैपाराम पुत्र केसराराम मेघवाल ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि मंगलवार रात करीब 9 बजे उसे फोन पर सूचना मिली कि पूनमचंद पर हमला कर दिया गया है।

जब परिवारजन मौके पर पहुंचे तो पाया कि गांव के ही जीवणराम पुत्र समंदरराम ने पुरानी रंजिश के चलते लाठी से हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गई।


पुलिस की कार्रवाई

घटना की जानकारी मिलते ही तारानगर सीआई दिलीपसिंह टीम सहित मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव का गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। शेखावाटी लाइव के लिए सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट