Movie prime

चूरू में हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में भीषण आग, 15 लाख का नुकसान

रात को धुआं उठता देख मची अफरा-तफरी, फर्नीचर जलकर राख

 
Fire breaks out in handicraft furniture factory in Churu

चूरू, शहर के प्रेम नगर इलाके में शनिवार रात एक हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में अचानक आग लग गई।
आग इतनी भीषण थी कि फैक्ट्री में रखा तैयार फर्नीचर और कच्चा माल जलकर राख हो गया।

 रात 9 बजे दिखा धुआं, मची अफरा-तफरी

घटना रात करीब 9 से 9:30 बजे के बीच की बताई जा रही है।
फैक्ट्री से धुआं उठता देख आसपास के लोगों ने तुरंत फैक्ट्री मालिक को सूचना दी।

स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया और साथ ही नगर परिषद दमकल विभाग को सूचित किया।

 दमकल ने संभाली स्थिति, बिजली सप्लाई बंद

आग की सूचना मिलते ही घटनास्थल के आसपास की बिजली आपूर्ति बंद करवाई गई, ताकि कोई बड़ा हादसा न हो।

दमकल की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया

 10 से 15 लाख रुपए के नुकसान का अनुमान

फैक्ट्री मालिक जयचंद लाल ने बताया:

“प्रेम नगर में मेरी राम फर्नीचर उद्योग के नाम से हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री है।
आग में तैयार माल और कच्चा सामान जल गया, जिससे करीब 10 से 15 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।”

 आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं

फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है
इस घटना को लेकर पुलिस में कोई मुकदमा दर्ज नहीं कराया गया है।

 औद्योगिक क्षेत्रों में सुरक्षा पर सवाल

इस घटना के बाद एक बार फिर औद्योगिक क्षेत्रों में अग्नि सुरक्षा इंतजामों को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।
स्थानीय लोग फैक्ट्रियों में फायर सेफ्टी ऑडिट की मांग कर रहे हैं।