Movie prime

Churu News: कलक्टर अभिषेक सुराणा ने बीदासर तहसील का निरीक्षण किया

 
Churu News: कलक्टर अभिषेक सुराणा ने बीदासर तहसील का निरीक्षण किया

चूरू, जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने शुक्रवार को बीदासर तहसील कार्यालय का निरीक्षण कर वहां चल रहे सर्वे एवं रि-सर्वे कार्य की प्रगति की समीक्षा की।


सर्वे-रिसर्वे कार्य में गुणवत्तापूर्ण निष्पादन पर जोर

कलेक्टर ने कहा कि सर्वे-रिसर्वे कार्य को गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए।
उन्होंने निर्देश दिए कि सभी राजस्व रिकॉर्ड्स, नक्शे और खातों का क्रॉस-वेरिफिकेशन किया जाए ताकि दस्तावेजी त्रुटियों की संभावना न रहे।

सुराणा ने कहा कि “भू-राजस्व रिकॉर्ड्स का अद्यतन कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसलिए पारदर्शिता और सटीकता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।”


डिजिटलीकरण व रिकॉर्ड अपडेट का पर्यवेक्षण

निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने स्वयं राजस्व रिकॉर्ड के डिजिटलीकरण, अपडेशन और सर्वे कार्य की प्रगति का जायजा लिया।
उन्होंने सर्वे टीमों की नियमित निगरानी करने के निर्देश भी दिए ताकि किसी स्तर पर कार्य में देरी न हो।


अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने उपखण्ड अधिकारी अमीलाल यादव, संबंधित राजस्व अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक की।
इस बैठक में सर्वे कार्य, राजस्व अद्यतन और विकास गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा की गई।
उपखण्ड अधिकारी अमीलाल यादव ने तहसील क्षेत्र में चल रहे कार्यों की जानकारी दी।


विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण

जिला कलक्टर ने बीदासर तहसील कार्यालय के रिकॉर्ड रूम, कोषागार, स्टाफ रूम, राजस्व शाखा और न्यायालय शाखा का भी निरीक्षण किया।
तहसीलदार अमरसिंह बोचला ने कार्यालय की व्यवस्थाओं और कार्यप्रणाली की जानकारी दी।


कलेक्टर के निर्देश

कलेक्टर सुराणा ने कहा कि “प्रत्येक अधिकारी अपने स्तर पर जिम्मेदारी से कार्य करें, ताकि जिले के राजस्व अभिलेख पूरी तरह से अद्यतन और सटीक बने रहें।”