Churu News : रतनगढ़ मेगा हाइवे पर ट्रक–पिकअप भिड़ंत, चालक घायल
Movie prime

Churu News : रतनगढ़ मेगा हाइवे पर ट्रक–पिकअप भिड़ंत, चालक घायल

आईटीआई मोड़ पर आमने-सामने भिड़े वाहन, कुछ देर बाधित रहा यातायात

 
Truck and pickup collision on Ratangarh mega highway

रतनगढ़ (चूरू),  शहर के मेगा हाइवे पर मंगलवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। आईटीआई मोड़ के पास ट्रक और पिकअप वाहन की आमने-सामने भिड़ंत में पिकअप चालक घायल हो गया।

सरदारशहर की ओर जा रही थी पिकअप

मिली जानकारी के अनुसार एक कोरियर कंपनी का सामान लेकर पिकअप वाहन रतनगढ़ से सरदारशहर की ओर जा रहा था। इसी दौरान बजरी से भरा ट्रक शहर में प्रवेश कर रहा था।

आईटीआई मोड़ पर हुई टक्कर

मेगा हाइवे के आईटीआई मोड़ पर दोनों वाहनों की सीधी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि पिकअप वाहन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।

चालक घायल, अस्पताल में भर्ती

हादसे में पिकअप चालक घायल हो गया, जिसे तुरंत जिला अस्पताल रतनगढ़ पहुंचाया गया।
अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चालक की हालत सामान्य होने पर उसे छुट्टी दे दी गई।

कुछ देर बाधित रहा यातायात

हादसे के बाद मेगा हाइवे पर आवागमन कुछ समय के लिए बाधित हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और दोनों वाहनों को सड़क से हटवाया, जिससे यातायात सुचारू हो सका।