जिलास्तरीय सैनी समाज होली स्नेह मिलन समारोह कल
महात्मा ज्योतिबा फुले सामुदायिक भवन अशोकनगर बगङ में
Mar 19, 2022, 12:02 IST
महात्मा ज्योतिबा फुले सामुदायिक भवन अशोकनगर बगङ में
झुंझुनू, जिलास्तरीय होली स्नेह मिलन समारोह 20 मार्च,रविवार को महात्मा ज्योतिबा फुले सामुदायिक भवन,अशोकनगर,बगङ में आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर समाज बन्धुओ को आपस में रूबरू होने का अवसर प्राप्त हो सकेगा। प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि समाज विकास और उत्थान के लिए आपसी चर्चा - परिचर्चा के साथ - साथ समाज की वर्तमान दशा और उसको दिशा देने के लिए विचार मंथन किया जाएगा। इस समारोह में समाज चिन्तक,विचारक,प्रबुद्धजन,विद्वत् जन,युवा वर्ग,वरिष्ठ समाज बन्धु,मातृशक्ति,जनप्रतिनिधि गण तथा समाज के आम और खास समस्त सैनी समाज बन्धुआमन्त्रित हैं।
