Movie prime

रतनगढ़ में राज्यमंत्री टीकाराम जुली का किया स्वागत

साफा पहनाकर शॉल ओढ़ाकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया
 
रतनगढ़ में राज्यमंत्री टीकाराम जुली का किया स्वागत
रतनगढ़ में राज्यमंत्री टीकाराम जुली का किया स्वागतप्रदेश के नवगठित मंत्री मण्डल में राज्यमंत्री बने टीकाराम जुली का अल्पप्रवास के दौरान रतनगढ़ पहुंचने पर स्थानीय एक होटल में पूर्व पालिका अध्यक्ष संतोष ‘‘बाबू’’ इन्दौरिया ने जुली को साफा पहनाकर शॉल ओढ़ाकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया और मंत्री बनने की हार्दिक शुभकामनाये दी। इस अवसर पर मंत्री जुली ने कहा कि प्रदेश सरकार आमजन के विश्वास पर खरा उतरेगी और पार्टी ने घोषणा पत्र में वादे किये है उनको पूरा करेंगे हम छत्तीस कौमों कोमो को साथ लेकर चलते हुए प्रदेश के विकास को एक नया आयाम स्थापित करने में कोई कमी नहीं छोड़ेगे।