Movie prime

झुंझुनूं में शहीद फैज मोहम्मद की प्रतिमा विवाद: वीरांगना जैतून बानो उपवास पर

वीरांगना जैतून बानो और सर्व समाज उपवास पर बैठे, प्रतिमा स्थापना तक आंदोलन जारी

 
People protest at Faiz Mohammad memorial in Jhunjhunu village

झुंझुनूं। 1965 के भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए फैज मोहम्मद की प्रतिमा स्थापना को लेकर झुंझुनूं में विवाद उत्पन्न हो गया है। वीरांगना जैतून बानो, शहीद की पत्नी, शहीद स्मारक के सामने उपवास पर बैठ गई हैं। उनके साथ सर्व समाज के लोग भी धरने पर बैठे हैं।

 विवाद का कारण

शहीद परिवार का दावा है कि जिस स्थान पर शहीद फैज मोहम्मद की प्रतिमा स्थापित की जानी है, वह उनकी पुरानी पट्टेशुदा जमीन है। वहीं प्रशासन का कहना है कि यह भूमि ग्राम पंचायत की है

यह विवाद सूरजगढ़ क्षेत्र के बानवास गांव में पंचायत भूमि से अतिक्रमण हटाने के बाद सामने आया।

 प्रशासन का पक्ष

एसडीएम दीपक चंदन ने कहा,
"ग्राम पंचायत ने अपनी पंचायत भूमि से अतिक्रमण हटाया है। कार्रवाई नियमों के तहत की गई है।"

 उपवास और आंदोलन

उपवास पर बैठे लोगों ने कहा कि जब तक शहीद फैज मोहम्मद की प्रतिमा उसी स्थान पर स्थापित नहीं की जाती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा

शहीद फैज मोहम्मद का बलिदान

फैज मोहम्मद 1965 की भारत-पाक युद्ध में देश के लिए शहीद हुए थे। उनका सम्मान और स्मरण स्थानीय समुदाय के लिए गर्व का विषय है।