Movie prime

जोहड़ की भूमि पर अतिक्रमण का आरोप

 
सूरजगढ़  पंचायत समिति इलाके के अगवाना खुर्द की जोहड़ की भूमि पर कच्चा पक्का अतिक्रमण किए जाने के मामले में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के आदेश के बावजूद भी प्रशासन की ओर से जोहड़ की भूमि पर अतिक्रमण नहीं हटाया गया। शिकायतकर्ता गंगाधर मान ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री जनसंवाद कार्यक्रम में बलबीर, राजेंद्र, प्यारेलाल, व धर्मपाल की ओर से जोहड़ की भूमि पर अतिक्रमण किए जाने की शिकायत की थी। मामले में मुख्यमंत्री ने अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए थे मगर काफी दिन निकल जाने के बाद भी अतिक्रमण राजनीतिक दबाव के चलते नहीं हटाया जा रहा है। मान ने बताया कि मामले को लेकर समस्त ग्रामीणों में काफी आक्रोश है अगर जल्द ही प्रशासन की ओर से अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो आंदोलन की राह अपनानी पड़ेगी जिसका जिम्मेदार प्रशासन होगा।