Movie prime

Jhunjhunu News: खेजड़ी की हरी लकड़ियों से भरी पिकअप जब्त

 
Jhunjhunu News: खेजड़ी की हरी लकड़ियों से भरी पिकअप जब्त

सुलताना (झुंझुनूं)। सुलताना थाना पुलिस ने अवैध रूप से खेजड़ी की हरी लकड़ियों से भरी पिकअप गाड़ी को जब्त कर वन विभाग को सुपुर्द किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देशन में की गई।

अति. पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह राजावत (RPS) के मार्गदर्शन और वृताधिकारी विकास धिंधवाल (RPS) के सुपरविजन में, थानाधिकारी संतोष के नेतृत्व में गठित टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया।


गश्त के दौरान पकड़ी गई अवैध लकड़ी

दिनांक 23 अक्टूबर 2025 को सायंकालीन गश्त के दौरान पदमपुरा गांव में एक संदिग्ध पिकअप गाड़ी दिखाई दी, जिस पर तिरपाल ढका हुआ था। जब पुलिस ने गाड़ी को रुकवाकर जांच की तो उसमें खेजड़ी की हरी लकड़ियां भरी हुई मिलीं।


वाहन चालक के पास नहीं थे दस्तावेज

जांच के दौरान चालक अनिल पुत्र हजारीलाल मेघवाल (उम्र 27, निवासी पदमपुरा) ने वाहन आरजे-32-जीबी-5116 के कोई वैध कागजात नहीं दिखाए। इस पर पुलिस ने धारा 207 एमवी एक्ट के तहत वाहन को जब्त कर लिया।


वन विभाग को सुपुर्द किया गया वाहन

पुलिस ने खेजड़ी लकड़ियों से भरी पिकअप गाड़ी को चालक सहित क्षेत्रीय वन विभाग चिड़ावा को सुपुर्द कर दिया।


पुलिस अधीक्षक का बयान

पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने कहा कि “खेजड़ी जैसे पर्यावरणीय महत्व के वृक्षों की अवैध कटाई को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे अभियानों को लगातार जारी रखा जाएगा।”