कांग्रेस की नई संगठनात्मक सूची जारी
चूरू/सीकर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने शनिवार को प्रदेशभर के 45 नए जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी है।
झुंझुनूं जिले की कमान रीटा चौधरी के हाथों में
झुंझुनूं जिले में जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी मंडावा विधायक रीटा चौधरी को सौंपी गई है। रीटा चौधरी संगठन में सक्रिय भूमिका निभाती रही हैं और अब उन्हें जिला स्तर पर नेतृत्व का अवसर मिला है।
चूरू जिले में मनोज मेघवाल बने नए अध्यक्ष
चूरू जिले की जिम्मेदारी विधायक मनोज मेघवाल को दी गई है। वे लंबे समय से क्षेत्र में सक्रिय और संगठन के मजबूत चेहरे के रूप में जाने जाते हैं।
सीकर में सुनीता गठाला को मिला दोबारा मौका
सीकर जिले में जिला अध्यक्ष सुनीता गठाला को कांग्रेस ने फिर से जिम्मेदारी देते हुए रिपीट किया है। वहीं नीमकाथाना (सीकर) से गोविंद नारायण घासीया को जिला अध्यक्ष बनाया गया है।
12 जिलों में विधायकों को मिली जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी
कांग्रेस की इस नई सूची में 12 जिलों में विधायकों को ही जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। पार्टी का उद्देश्य संगठन को जमीन से मजबूत करना और चुनावों की तैयारियों को गति देना है।