Movie prime

झुंझुनूं में मतदाता पुनरीक्षण पर कांग्रेस का ज्ञापन, जांच की मांग

फॉर्म-7 की बड़ी संख्या पर उठाए सवाल, संकलित सूची देने की मांग

 
Congress leaders submit memorandum on voter revision in Jhunjhunu

झुंझुनूं, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार शुक्रवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी झुंझुनूं, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गिडानिया एवं विधानसभा झुंझुनूं के मंडल अध्यक्षों और कांग्रेसजनों ने जिला निर्वाचन अधिकारी, झुंझुनूं को एक ज्ञापन सौंपा।

मतदाता पुनरीक्षण प्रक्रिया पर आपत्ति

कांग्रेस नेताओं ने ज्ञापन में आरोप लगाया कि मतदाता पुनरीक्षण प्रक्रिया के दौरान बिना किसी ठोस कारण और स्पष्ट विवरण के बड़ी संख्या में फॉर्म-7 जमा किए जा रहे हैं, जो लोकतांत्रिक प्रक्रिया के लिए चिंताजनक है।

कांग्रेस का कहना है कि यदि समय रहते इस पर रोक नहीं लगाई गई, तो इससे मतदाता सूची की पारदर्शिता और निष्पक्षता प्रभावित हो सकती है।

त्वरित हस्तक्षेप की मांग

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने जिला निर्वाचन अधिकारी से

  • मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने,

  • तथा अब तक जमा किए गए फॉर्म 6, फॉर्म 7 और फॉर्म 8 की संकलित सूची उपलब्ध कराने
    की मांग की।

ज्ञापन देने वालों में ये रहे शामिल

ज्ञापन सौंपने वालों में

  • अजमत अली, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी झुंझुनूं

  • सुमेर सिंह महला, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गिडानिया

  • मुमताज अली, मंडल अध्यक्ष

  • विजय सिंह लाखलाण, प्रदीप कुमार सैनी, उम्मेद खान, रियाज चायल, मो. आदिल, जुबैर खोखर, जुबैर चौहान, धर्मपाल डारा, ओमप्रकाश, राजेश, रामधन, इरफान कबाड़ी, फ्युम कुरैशी

सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

लोकतंत्र की रक्षा का किया दावा

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि उनका उद्देश्य किसी प्रक्रिया में बाधा डालना नहीं, बल्कि मतदाता सूची की निष्पक्षता और लोकतंत्र की रक्षा करना है। उन्होंने भरोसा जताया कि निर्वाचन प्रशासन मामले को गंभीरता से लेकर उचित कदम उठाएगा।