खाटूश्यामजी के दर्शन करके लोट श्रद्धालु हादसे का शिकार, 3 की मौत, 7 घायल
Rajasthan Jaipur Accident : राजस्थान से इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है। एक दर्दनाक हादसे में 3 लोगों कि मौत हो जबकि 7 गंभीर रूप से घायल हो गए। कार में सवार सभी लोग उत्तर प्रदेश के देवबुलगंज (वाराणसी) के रहने वाले थे और खाटूश्यामजी के दर्शन करके मेहंदीपुर बालाजी जा रहे थे. वहीँ आज ये घटना जयपुर में चंदवाजी थाना इलाके में बिलपुर मोड़ के पास हुई।
3 कि मौत 7 घायल
जानकारी के लिए बता दे कि मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. एक अर्टिगा कार अचानक हाईवे पर खड़े एक कंटेनर से टकरा गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. हादसे में दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो बच्चों समेत सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मरने वालों के नाम पूजा सिंह, बसंती देवी विवेक कुमार हैं, ये सभी देबुलगंज, बनारस के रहने वाले हैं.
खाटूश्यामजी के दर्शन कर लोट रहे थे श्रद्धालु
जानकारी के मुताबिक, कार में सवार सभी लोग उत्तर प्रदेश के देवबुलगंज (वाराणसी) के रहने वाले थे और खाटूश्यामजी के दर्शन करके मेहंदीपुर बालाजी जा रहे थे. हादसे की शुरुआती जांच में हादसे की वजह ड्राइवर को नींद आना बताया जा रहा है. टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि कार बुरी तरह डैमेज हो गई और कई लोग गाड़ी में फंस गए, जिन्हें बचाने के लिए पुलिस और गांव वालों ने मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया.
