Movie prime

खाटूश्यामजी मेले में की कलेक्टर-एसपी ने व्यवस्था की समीक्षा

 
खाटूश्यामजी मेले में की कलेक्टर-एसपी ने व्यवस्था की समीक्षा

सीकर, विजेंद्र सिंह दायमा खाटूश्यामजी कस्बे में आयोजित बाबा श्याम के दो दिवसीय मासिक मेले में जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा और पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नूनावत ने व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

दर्शन व्यवस्था को बताया प्राथमिकता

कलेक्टर ने कहा कि श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन व्यवस्था देना प्रशासन का मुख्य लक्ष्य है। उन्होंने भक्तों से अपील की कि वे कांच की शीशी में इत्र लेकर दर्शन स्थल पर न आएं, बल्कि उसे दर्शन के बाद लेकर जाएं।

सुरक्षा व्यवस्था पर पुलिस अधीक्षक का भरोसा

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि थानाधिकारी पवन कुमार चौबे के नेतृत्व में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की समस्या नहीं होगी।

अमन-चैन व सुख-शांति की कामना

निरीक्षण के बाद जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने बाबा श्याम के दरबार में हाजिरी लगाकर जिले में अमन-चैन और सुख-शांति की प्रार्थना की।

अन्य अधिकारी मौजूद रहे

इस दौरान दातारामगढ़ उपखंड अधिकारी मोनिका सामोर, तहसीलदार महिपाल सिंह, रींगस पुलिस उपाधीक्षक संजय बोथरा और नगर पालिका के अधिकारी भी मौजूद थे।