Movie prime

Sikar News: लाभार्थी सम्मेलन 17 दिसंबर को: DBT से मिलेगा लाभ

 
Sikar News: लाभार्थी सम्मेलन 17 दिसंबर को: DBT से मिलेगा लाभ

डीबीटी से पेंशन, छात्रवृत्ति व श्रमिक सहायता सीधे खातों में

सीकर, जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और आमजन को प्रत्यक्ष लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से 17 दिसंबर 2025 (बुधवार) को लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
इसी अवसर पर सीकर जिले में 15 दिवसीय ग्रामीण सेवा शिविरों का भी शुभारंभ किया जाएगा।

डीबीटी से सीधे खातों में सहायता राशि

सम्मेलन के दौरान प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (DBT) के माध्यम से विभिन्न योजनाओं की सहायता राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में अंतरित की जाएगी।

  • सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाएं:
    प्रदेश के लगभग 91 लाख पेंशनधारियों को करीब 1,100 करोड़ रुपये की पेंशन राशि का अंतरण।
  • श्रमिक कल्याण योजनाएं:
    72,680 लाभार्थियों को लगभग 100 करोड़ रुपये की सहायता।

विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का लाभ

  • मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना:
    5,000 विद्यार्थियों को 2.5 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति।
  • अनुसूचित जाति/जनजाति पूर्व-मैट्रिक छात्रवृत्ति:
    1.86 लाख छात्रों को करीब 11 करोड़ रुपये की सहायता राशि।

इसके अतिरिक्त पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को सहायता प्रदान की जाएगी।

दिव्यांगजन सशक्तिकरण की पहल

दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए प्रदेश के 1,000 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे। यह आयोजन समस्त जिलों में किया जाएगा।

स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार

स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने के लिए:

  • प्रदेश के चिकित्सा संस्थानों में आउटसोर्स मोड पर 22 मदर लैब
  • 800 स्पोक्स का शुभारंभ किया जाएगा।

साथ ही, पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयुष नीति का विमोचन भी किया जाएगा।