Movie prime

Sikar News: ईदगाह चौक सीकर में अतिक्रमण खुद हटाया: ट्रैफिक सुधरेगा

नगर परिषद की अपील का असर, सड़क चौड़ीकरण से यातायात होगा सुगम

 
Residents remove encroachment at Eidgah Chowk Sikar road widening

सीकर, राजस्थान उच्च न्यायालय के गुलाब कोठारी बनाम राजस्थान सरकार प्रकरण के आदेशों की अनुपालना में नगर परिषद सीकर शहर के प्रमुख मार्गों पर सड़क चौड़ीकरण और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रही है।

ईदगाह चौक–फतेहपुर रोड पर राहत

ईदगाह चौक से फतेहपुर रोड और बुच्यानी से खटीकान प्याऊ (फतेहपुर रोड) तक जोनल प्लान के अनुसार सड़क की चौड़ाई केंद्र से 20 फीट और कुल 40 फीट निर्धारित है।
अतिक्रमण के कारण यहां भारी ट्रैफिक दबाव रहता था, जिससे आए दिन जाम की स्थिति बनती थी।

बुनियादी सुविधाओं में आएगी तेजी

अतिक्रमण से बरसाती पानी की निकासी, नाली निर्माण, विद्युत पोल स्थापना और पार्किंग जैसी मूलभूत सुविधाएं प्रभावित हो रही थीं। अब स्वैच्छिक हटाने से इन कार्यों को गति मिलेगी।

17 दिसंबर को हुआ था चिन्हांकन

नगर परिषद ने 17 दिसंबर 2025 को संबंधित भवनों का चिन्हांकन कर भवन स्वामियों को अवगत कराया था। प्रशासन की अपील का सकारात्मक परिणाम सामने आया और मोचीवाड़ा, ईदगाह चौक क्षेत्र में मकान मालिकों ने स्वयं अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया।

आयुक्त का बयान

नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा ने कहा,

“नगर परिषद का उद्देश्य किसी को परेशान करना नहीं है। आमजन के हित में यातायात को सुगम, सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाना हमारा लक्ष्य है। जो नागरिक स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाएंगे, उन्हें नगर परिषद का पूर्ण सहयोग मिलेगा।”

नागरिकों से अपील

प्रशासन ने शहरवासियों से जनहितकारी अभियान में सहयोग करने की अपील की है, ताकि सीकर की सड़कों पर सुरक्षित आवागमन और बेहतर शहरी सुविधाएं सुनिश्चित हो सकें।