Shekhawatilive Logo

Sikar News : भीषण सड़क हादसा: 2 बस, ट्रक व जीप टकराई, 10 घायल

घने कोहरे के कारण भिड़ीं चार गाड़ियां, पुलिस ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल

 
Multiple vehicles collide due to fog near Harsawa Fatehpur

सीकर, जिले के फतेहपुर क्षेत्र में एक बार फिर सड़क हादसा सामने आया है। फतेहपुर सदर थाना क्षेत्र के हरसावा गांव के पास गुरुवार सुबह घने कोहरे के कारण चार वाहन आपस में टकरा गए

 कोहरे में दिखना हुआ मुश्किल

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सबसे पहले लोक परिवहन बस और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हुई। इसके बाद पीछे से आ रही एक अन्य बस और एक जीप भी इन वाहनों से टकरा गई।

गनीमत रही कि कोहरे के कारण सभी वाहनों की रफ्तार कम थी, जिससे बड़ा नुकसान टल गया।

 10 लोग घायल, 15 को आई हल्की चोट

हादसे में

  •  बस में सवार 3 लोग गंभीर रूप से घायल

  •  करीब 15 लोगों को हल्की चोटें

  •  10 घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया

 108 एंबुलेंस से ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया

सूचना मिलते ही फतेहपुर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
हरसावा 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को ट्रॉमा सेंटर फतेहपुर लाया गया।

 गंभीर घायलों को सीकर रेफर

हादसे में

  • महिपाल पुत्र भगीरथ (32) निवासी ढांढण

  • जगदीश पुत्र कुमराम (30) निवासी जैतासर, पाली (ट्रक चालक)

को गंभीर हालत में सीकर रेफर किया गया है।

इसके अलावा सुरेंद्र सिंह पुत्र भगीरथ सिंह, निवासी रोहलसाहबसर सहित अन्य लोग भी घायल हुए हैं।

 पुलिस का बयान

पुलिस के अनुसार

घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी बेहद कम थी, जिससे यह दुर्घटना हुई,
फतेहपुर सदर थाना पुलिस

फिलहाल सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।