Shekhawatilive Logo

खाटूश्यामजी फाल्गुन लक्खी मेला : VIP दर्शन बंद, QR कोड से पार्किंग व दर्शन होंगे आसान

खाटूश्यामजी फाल्गुन लक्खी मेला 21–28 फरवरी
 
Khatushyamji Phalgun Lakhi Mela crowd management and arrangements

सीकर, बाबा खाटूश्यामजी के प्रसिद्ध फाल्गुन लक्खी मेला 2026 का आयोजन 21 फरवरी से 28 फरवरी तक किया जाएगा। मेले की तैयारियों और व्यवस्थाओं को लेकर मंगलवार को जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा और एसपी प्रवीण नायक नुनावत की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशासनिक अधिकारियों की अहम बैठक हुई।

श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोपरि

जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने कहा कि लाखों की संख्या में आने वाले श्याम भक्तों को सुगमता, सुरक्षा और सुव्यवस्थित दर्शन उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकता है। इसके लिए सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करेंगे।

VIP दर्शन व्यवस्था पूरी तरह बंद

कलेक्टर शर्मा ने स्पष्ट किया कि इस बार सरकारी प्रोटोकॉल वाले VIP को छोड़कर सभी के लिए VIP दर्शन पूरी तरह बंद रहेंगे, ताकि आम श्रद्धालुओं को बिना भेदभाव के दर्शन मिल सकें।

QR कोड से होगी पार्किंग और आवागमन

श्रद्धालुओं के सुगम परिवहन और पार्किंग के लिए इस बार QR कोड आधारित व्यवस्था लागू की जाएगी।

  • QR कोड स्कैन कर श्रद्धालु सीधे पार्किंग स्थल तक पहुंच सकेंगे

  • खाटू को जोड़ने वाली सभी अप्रोच रोड्स पर QR कोड स्कैनर लगाए जाएंगे

ई-रिक्शा और यातायात के सख्त नियम

  • ई-रिक्शा चालकों के लिए अलग-अलग जोन

  • सीमित संख्या में पास जारी

  • बिना पास वाले ई-रिक्शा होंगे सीज

  • मंडा मोड़ और रींगस के खाटू मोड़ से मंदिर तक वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित

सुरक्षा, स्वास्थ्य और अनुशासन

  • सभी सेक्टरों में मोबाइल मेडिकल यूनिट्स

  • अग्निशमन और एंबुलेंस के लिए इमरजेंसी रास्ते

  • मेला अवधि में श्याम कुंड पूर्णतया बंद

  • डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध

  • छोटी कांच की इत्र शीशियां बेचने वालों पर कार्रवाई

  • मेला परिसर में CCTV कैमरे लगाए जाएंगे

“श्याम सारथी” पोर्टल से मॉनिटरिंग

मेले से जुड़ी सभी अनुमतियां और अप्रूवल अब “श्याम सारथी” पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन होंगे। इसी पोर्टल से मेले की समग्र मॉनिटरिंग की जाएगी।

डिजिटल सुविधा और पार्किंग व्यवस्था

  • मंदिर व मेला परिसर में 44 डिजिटल स्क्रीन

  • 52 बीघा पार्किंग में सिस्टमैटिक पार्किंग व्यवस्था

  • प्रत्येक पार्किंग स्थल पर फायर सेफ्टी इंतजाम

रोडवेज और सड़क सुधार

  • सीकर रोडवेज डिपो द्वारा 200 से अधिक बसें चलाई जाएंगी

  • NHAI को मंडा मोड़ पुलिया दुरुस्त करने के निर्देश

  • मंदिर से जुड़ी सभी सड़कों का मरम्मत व पेचवर्क मेला पूर्व पूरा होगा

  • चौंमू पुरोहितान के 90 डिग्री ब्लैक स्पॉट को सुधारा जाएगा

बैठक में ये रहे मौजूद

बैठक में सीईओ जिला परिषद राजपाल यादव, एडीएम रतन कुमार, एएसपी डॉ. तेजपाल सिंह, एडीएम सिटी भावना शर्मा, रींगस एडिशनल एसपी दीपक गर्ग, खाटू डीएसपी आनंद राव, थानाधिकारी पवन चौबे, श्याम मंदिर कमेटी और व्यापार संघ के पदाधिकारी सहित अनेक अधिकारी उपस्थित रहे।