Movie prime

सीकर आईटीआई कॉलेज में राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस आयोजित

स्टार्टअप, नवाचार और स्वरोजगार के लिए विद्यार्थियों को किया गया प्रेरित

 
Students participate in National Startup Day program at ITI Sikar

सीकर, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई कॉलेज, सीकर) में राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के अवसर पर गुरुवार को एक भव्य एवं प्रेरणादायी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में नवाचार, उद्यमिता और स्वरोजगार के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा।

मुख्य अतिथि ने किया मार्गदर्शन

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. जितेंद्र डी. सोनी रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का युग स्टार्टअप और इनोवेशन का है, जहां सही विचार और कौशल के माध्यम से युवा स्वरोजगार के अवसर सृजित कर सकते हैं।

स्टार्टअप पर प्रेरणादायी विचार

कार्यक्रम में इन्फॉर्मेटिक असिस्टेंट नरेश कुमार एवं कार्यक्रम समन्वयक जयवीर सिंह शिल्ला ने स्टार्टअप विषय पर अपने विचार रखे। उन्होंने बताया कि

  • स्टार्टअप इंडिया

  • आत्मनिर्भर भारत अभियान

  • कौशल विकास

योजनाएं युवाओं को आगे बढ़ने का मजबूत मंच प्रदान कर रही हैं।

भाषण व क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

विद्यार्थियों में उद्यमशील सोच विकसित करने के उद्देश्य से

  • स्टार्टअप विषय पर भाषण प्रतियोगिता

  • क्विज प्रतियोगिता

का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शीर्ष 10 विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

पुरस्कार वितरण

पुरस्कार वितरण संस्था प्रधान सुमन डूकीया एवं मुख्य अतिथि डॉ. जितेंद्र डी. सोनी द्वारा किया गया। विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बनता था।

85 विद्यार्थियों ने की सहभागिता

कार्यक्रम में कॉलेज के समस्त संकाय सदस्य उपस्थित रहे। करीब 85 विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लेकर स्टार्टअप से जुड़े विषयों में रुचि दिखाई।

वक्ताओं ने विद्यार्थियों को संदेश दिया कि

“नौकरी के साथ-साथ स्टार्टअप अपनाकर भी युवा आत्मनिर्भर बन सकते हैं और समाज को रोजगार देने वाले बन सकते हैं।”