Movie prime

श्री श्याम निशान पदयात्रा का शुभारंभ

खाटूश्यामजी लखदातार की जयकार करते हुए
 
श्री श्याम निशान पदयात्रा का शुभारंभ

खाटूश्यामजी लखदातार की जयकार करते हुए

श्री श्याम निशान पदयात्रा का शुभारंभ

पलसाना(राकेश कुमावत) श्री श्याम मित्र मंडल पलसाना द्वारा कस्बे से श्री श्याम निशान पदयात्रा श्री सालासर बालाजी मंदिर प्रांगण पलसाना से रविवार को श्री गोपाल मंदिर के महंत मनोहर शरण शास्त्री के सानिध्य में शुरू हुई जिसमें 171 निशानों के बीच बैंड बाजों के साथ दो हजार भक्तों का सैलाब हाथों में निशान लिए। खाटूश्यामजी लखदातार की जय, श्याम प्यारे की जय ओर हारे के सहारे बाबा श्याम का जयकार करते श्रद्धालु बाबा श्याम के दरबार में बढ़ रहे है । श्याम सरकार की एक झलक पाने को देश के कोने कोने से आए लाखों भक्त श्याम को शीश नवाने आए है । कोई पैदल चलकर तो कोई पेट के बल बाबा के हाजिरी लगाने पहुंच रहे हैं।