Movie prime

सीकर नगर परिषद कर्मी ने लौटाया खोया मोबाइल, पेश की ईमानदारी की मिसाल

नर्सिंग ऑफिसर का गुम मोबाइल सकुशल लौटाकर जीता भरोसा

 
Sikar Nagar Parishad employee returns lost mobile showing honesty

सीकर, नगर परिषद सीकर के एक कार्मिक ने ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है, जिसकी शहरभर में सराहना हो रही है।

यात्रा के दौरान गुम हुआ मोबाइल

जानकारी के अनुसार जेके हॉस्पिटल, रानोली में कार्यरत नर्सिंग ऑफिसर विजय कुमार का मोबाइल फोन यात्रा के दौरान कहीं गुम हो गया था। मोबाइल मिलने के बाद वह काफी समय तक संपर्क से बाहर रहा।

 नगर परिषद कर्मी को मिला मोबाइल

गुम हुआ मोबाइल नगर परिषद सीकर के कार्मिक सुरेश मिठारवाल को मिला। मोबाइल मिलने के बाद उन्होंने उसे अपने पास रखने या नजरअंदाज करने की बजाय मोबाइल धारक से संपर्क करने का प्रयास किया

 ईमानदारी की मिसाल

मोबाइल मालिक की पहचान होने पर सुरेश मिठारवाल ने स्वयं संपर्क कर मोबाइल फोन सकुशल विजय कुमार को लौटा दिया
इस कार्य से उन्होंने ईमानदारी, नैतिकता और सामाजिक जिम्मेदारी की मिसाल पेश की।

 आमजन में हो रही प्रशंसा

सुरेश मिठारवाल के इस सराहनीय कार्य की आमजन द्वारा खुले तौर पर प्रशंसा की जा रही है। लोगों का कहना है कि

“आज के समय में इस तरह की ईमानदारी समाज के लिए प्रेरणादायक है।”

 नगर परिषद की छवि मजबूत

इस घटना से नगर परिषद सीकर की सकारात्मक छवि आमजन के बीच और अधिक मजबूत हुई है।
साथ ही यह कृत्य अन्य कर्मचारियों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनकर सामने आया है।

 समाज के लिए संदेश

सुरेश मिठारवाल का यह कार्य यह संदेश देता है कि छोटे-छोटे ईमानदार कदम भी समाज में भरोसा और नैतिक मूल्यों को मजबूत करते हैं