Video News : झुंझुनूं में AGTF की बड़ी कार्रवाई: 15 ठिकानों पर दबिश, हथियार बरामद
झुंझुनूं में संगठित अपराधियों पर बड़ी कार्रवाई
एजीटीएफ राजस्थान, जयपुर और झुंझुनूं पुलिस ने संगठित अपराधियों के खिलाफ एक साथ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।
यह कार्रवाई सुबह 4:00 बजे से 7:00 बजे तक जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में की गई।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में ऑपरेशन
यह संयुक्त अभियान एम.एन. दिनेश, आईपीएस, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, एजीटीएफ राजस्थान के निर्देशन में चलाया गया।
साथ ही मार्गदर्शन में रहे:
-
एच.जी. राघवेन्द्र सुहासा, आईपीएस – महानिरीक्षक पुलिस, जयपुर रेंज
-
बृजेश ज्योति उपाध्याय, आईपीएस – पुलिस अधीक्षक, झुंझुनूं
जिला स्तर पर नेतृत्व किया:
-
देवेन्द्र सिंह राजावत, RPS – एएसपी मुख्यालय
-
एजीटीएफ व जिला पुलिस के उपाधीक्षक व वृत्ताधिकारी
15 ठिकानों पर एक साथ दबिश
कुल 12 अलग-अलग गठित टीमों ने जिले में सक्रिय और वांछित अपराधियों के 15 ठिकानों पर एक साथ दबिश दी।
इस ऑपरेशन में शामिल रहे:
-
एजीटीएफ के 6 पुलिस निरीक्षक
-
3 उप निरीक्षक
-
करीब 150 पुलिस जवान
-
ERT कमांडो
-
सूरजगढ़, पिलानी, खेतड़ी, खेतड़ी नगर, मेहाड़ा व बबाई थानों का जाप्ता
हथियार और जिंदा कारतूस बरामद
कार्रवाई के दौरान:
-
एक देशी पिस्टल
-
कुल 31 जिंदा कारतूस
बरामद किए गए।
दो हार्डकोर अपराधी गिरफ्तार
संयुक्त टीम ने हार्डकोर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए:
विक्रम गुर्जर
निवासी – लगरिया की ढाणी, चिरानी (थाना खेतड़ी)
कब्जे से 28 जिंदा कारतूस बरामद
निखलेश गुर्जर
निवासी – बंधा की ढाणी, पपुरना (थाना खेतड़ी)
कब्जे से एक देशी पिस्टल व 3 जिंदा कारतूस बरामद
दोनों आरोपियों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम में प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ जारी है।
अन्य अपराधियों से पूछताछ
कार्रवाई के दौरान:
-
श्रवण भालोठिया (सूरजगढ़)
-
उसके घर से मिले तीन अन्य व्यक्तियों
को डिटेन कर गहन पूछताछ की जा रही है।
वहीं नितिन भड़िया (सूरजगढ़) अपने घर पर नहीं मिला, जिसकी तलाश जारी है।
अपराध के खिलाफ सख्त संदेश
यह कार्रवाई झुंझुनूं जिले में सक्रिय संगठित अपराधियों के लिए कड़ा संदेश है कि अवैध हथियार और आपराधिक गतिविधियों के खिलाफ पुलिस की जीरो टॉलरेंस नीति जारी रहेगी।
