Movie prime

Video News : झुंझुनू में तेज रफ्तार का कहर, स्कोडा कार -पिकअप भिड़े, बाइक चकनाचूर

चिड़ावा-सिंघाना रोड पर खौफनाक हादसा, दो युवक जिंदगी से जूझ रहे
 
 
Severe road accident on Chidawa Singhana road involving three vehicles

झुंझुनूं, जिले के चिड़ावा क्षेत्र में रविवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हो गया।
चिड़ावा–सिंघाना मार्ग पर लाल चौक के पास पिकअप और स्कोडा कार की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई।

इस टक्कर की चपेट में एक बाइक भी आ गई, जिससे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

 बाइक सवार दो युवक गंभीर घायल

हादसे में घायल युवकों की पहचान:

  • अनुराग पुत्र जगदीश

  • अमित पुत्र बंसीधर
    (दोनों निवासी ठिंचोली)

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक पूरी तरह टूट गई और सड़क पर मलबा बिखर गया।

 दोपहर करीब एक बजे हुआ हादसा

यह दुर्घटना रविवार दोपहर करीब 1 बजे हुई।
पिकअप वाहन सिंघाना से चिड़ावा की ओर आ रहा था, जबकि स्कोडा कार विपरीत दिशा से आ रही थी।

आमने-सामने की टक्कर के बाद पिकअप वाहन सड़क से उतरकर खेत में जा घुसा, जबकि स्कोडा कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

 एंबुलेंस ने पहुंचाया अस्पताल, झुंझुनूं रेफर

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस को सूचना दी।

  • एंबुलेंस चालक रमेश

  • ईएमटी योगेश

मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को चिड़ावा उप जिला अस्पताल ले जाया गया।
वहां से चिकित्सकों ने हालत गंभीर होने पर दोनों को झुंझुनूं जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

 पुलिस ने शुरू की जांच

घटना की सूचना मिलते ही चिड़ावा थाना से:

  • एएसआई राजेंद्र कुमार

  • कांस्टेबल बनवारीलाल

अस्पताल पहुंचे और घायलों से जानकारी जुटाई।
पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

 एयरबैग खुलने से कार चालक की बची जान

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कोडा कार के एयरबैग खुल गए, जिससे कार चालक की जान बच गई।

हालांकि, पिकअप चालक हादसे के बाद मौके से फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश जारी है।

 घायलों की हालत पर नजर

हादसे में बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
घायल अनुराग और अमित की हालत गंभीर बनी हुई है और चिकित्सक लगातार उनकी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।