Movie prime

Video News : झुंझुनू में सनसनीखेज मारपीट, भतीजे ने चाचा के तोड़े दोनों पैर

आपसी कहासुनी के बाद हिंसा, घायल की हालत गंभीर
 
 
Police investigate assault case in Gidaniya village near Chidawa

गिडानिया गांव में मारपीट की गंभीर वारदात

झुंझुनूं, जिले के चिड़ावा क्षेत्र के निकटवर्ती गांव गिडानिया में शनिवार को
मारपीट की सनसनीखेज घटना सामने आई है।
मामूली आपसी कहासुनी देखते ही देखते हिंसक रूप ले बैठी।

 भतीजे ने चाचा को बनाया निशाना

जानकारी के अनुसार विवाद के दौरान
एक भतीजे ने अपने ही चाचा सुरेंद्र के साथ बेरहमी से मारपीट कर दी।
हमले में सुरेंद्र के दोनों पैर टूट गए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

 झुंझुनूं किया गया रेफर

परिजन घायल सुरेंद्र को तुरंत
उपजिला अस्पताल, चिड़ावा लेकर पहुंचे।
यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद
 हालत गंभीर होने पर झुंझुनूं जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

 घायल ने भतीजे पर लगाया आरोप

घायल सुरेंद्र ने  दिए बयान में
अपने भतीजे विजेंद्र पर मारपीट करने का आरोप लगाया है।

घटना की सूचना मिलते ही
 चिड़ावा पुलिस उपजिला अस्पताल पहुंची
और घायल के बयान दर्ज कर मामले की जानकारी जुटाई।

 पुलिस जांच में जुटी

फिलहाल पुलिस ने पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी है
घटना के बाद से
 गांव में चर्चा और तनाव का माहौल बना हुआ है।