Movie prime

Video News : 60 लाख की अवैध शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

डीएसटी ने ट्रेलर से 566 कार्टून शराब बरामद कर दो तस्करों को किया गिरफ्तार 
 
 
DST team seizes 60 lakh illegal liquor in Churu

चूरू जिले में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत सोमवार को डीएसटी टीम ने बड़ी कार्रवाई की। रामसरा के पास एनएच 52 पर नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध ट्रेलर को रोका गया।

ट्रेलर में छुपी शराब का भंडाफोड़
जांच के दौरान ट्रेलर में ऊपर चावल के कट्टे भरे हुए पाए गए, लेकिन कट्टों को हटाने पर नीचे 566 कार्टून अवैध अंग्रेजी शराब छिपे हुए थे। शराब की अनुमानित कीमत करीब 60 लाख रुपये बताई जा रही है।

दो तस्कर गिरफ्तार
इस कार्रवाई में ट्रक से सुमित शर्मा (बरोदा, हरियाणा) और गुरुप्रसाद (सोखला, बाड़मेर) को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि शराब चंडीगढ़ से गुजरात के गांधीधाम ले जाई जा रही थी।

डीएसटी की आगे की कार्रवाई
डीएसटी टीम अब शराब की सप्लाई चेन और तस्करी नेटवर्क की गहन जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि इस कार्रवाई से अवैध शराब तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।

लोकल सुरक्षा व्यवस्था और सतर्कता
डीएसटी प्रभारी जयप्रकाश झाझड़िया ने बताया कि अभियान लगातार जारी रहेगा और अवैध तस्करी रोकने के लिए नाकाबंदी व निगरानी बढ़ाई जाएगी

शेखावाटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट