Video News : 60 लाख की अवैध शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
चूरू जिले में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत सोमवार को डीएसटी टीम ने बड़ी कार्रवाई की। रामसरा के पास एनएच 52 पर नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध ट्रेलर को रोका गया।
ट्रेलर में छुपी शराब का भंडाफोड़
जांच के दौरान ट्रेलर में ऊपर चावल के कट्टे भरे हुए पाए गए, लेकिन कट्टों को हटाने पर नीचे 566 कार्टून अवैध अंग्रेजी शराब छिपे हुए थे। शराब की अनुमानित कीमत करीब 60 लाख रुपये बताई जा रही है।
दो तस्कर गिरफ्तार
इस कार्रवाई में ट्रक से सुमित शर्मा (बरोदा, हरियाणा) और गुरुप्रसाद (सोखला, बाड़मेर) को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि शराब चंडीगढ़ से गुजरात के गांधीधाम ले जाई जा रही थी।
डीएसटी की आगे की कार्रवाई
डीएसटी टीम अब शराब की सप्लाई चेन और तस्करी नेटवर्क की गहन जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि इस कार्रवाई से अवैध शराब तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।
लोकल सुरक्षा व्यवस्था और सतर्कता
डीएसटी प्रभारी जयप्रकाश झाझड़िया ने बताया कि अभियान लगातार जारी रहेगा और अवैध तस्करी रोकने के लिए नाकाबंदी व निगरानी बढ़ाई जाएगी।
शेखावाटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट
