Movie prime

 Video News : सावधान! सोशल मीडिया के फर्जी ज्योतिषी, झुंझुनूं में 4 साइबर फ्रॉडर गिरफ्तार

फेसबुक-व्हाट्सएप पर फर्जी बाबा बनकर देशभर में कर रहे थे ऑनलाइन ठगी

 
Jhunjhunu police arrest astrology cyber fraud gang with seized mobiles

झुंझुनूं,  साइबर अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत झुंझुनूं जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एस्ट्रोलॉजी (ज्योतिष विद्या) के नाम पर अलग-अलग राज्यों के लोगों से ऑनलाइन ठगी करने वाले एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने 4 साइबर फ्रॉडरों को गिरफ्तार किया है।

फेसबुक-व्हाट्सएप पर फर्जी ज्योतिषी

पुलिस के अनुसार आरोपी

  • फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर फर्जी अकाउंट व पेज बनाकर

  • खुद को ज्योतिषी बाबा बताकर

  • मनोकामना पूरी करने, दोष निवारण और भविष्य सुधारने का झांसा देकर

  • आमजन से ऑनलाइन पैसे ऐंठते थे

 7 मोबाइल फोन जब्त

आरोपियों के कब्जे से 7 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जिनका उपयोग साइबर ठगी में किया जा रहा था।

 कैसे हुआ खुलासा

दिनांक 18 जनवरी 2026 को मुखबिर से सूचना मिली कि गुढ़ा रोड स्थित डेविस बार के पास कुछ युवक गिरोह बनाकर साइबर ठगी कर रहे हैं।
सूचना पर थाना कोतवाली पुलिस व साइबर सेल की संयुक्त टीम ने दबिश देकर मौके से चारों युवकों को पकड़ लिया।

 पुलिस अधिकारियों की भूमिका

यह कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय IPS के निर्देश,
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह राजावत RPS के मार्गदर्शन,
तथा वृत्ताधिकारी गोपाल सिंह ढाका RPS के सुपरविजन में
थानाधिकारी श्रवण कुमार नील व साइबर सेल टीम द्वारा की गई।

 गिरफ्तार आरोपी

गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम

  1. पंकज कुमावत (28) – मोहल्ला नागरपुरा, झुंझुनूं

  2. आदित्य वाल्मिकी (23) – बाबा हरिराम कॉलोनी, झुंझुनूं

  3. सुरेन्द्र कुमार राजपूत (30) – मोहल्ला नागरपुरा, झुंझुनूं

  4. नवीन सैनी (26) – सूर्य विहार, झुंझुनूं

संगठित अपराध की धाराएं लागू

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ

  • साइबर अपराध

  • संगठित अपराध
    की धाराओं में मामला दर्ज कर गहन पूछताछ शुरू कर दी है।
    पुलिस को अन्य राज्यों व गिरोह से जुड़े और लोगों के सामने आने की भी संभावना है।

 पुलिस का संदेश

झुंझुनूं पुलिस ने आमजन से अपील की है कि

“सोशल मीडिया पर फर्जी बाबाओं, ज्योतिषियों और ऑनलाइन ठगी से सावधान रहें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस या साइबर हेल्पलाइन पर दें।”

जिला पुलिस ने स्पष्ट किया है कि साइबर अपराध के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी