Movie prime

Video News : झुंझुनूं में घर में घुसकर लूट,  चाकू दिखाकर महिला से वारदात

महिला को डराकर नकदी-जेवर ले उड़े, महिला डर के मारे बेसुध
 
 
Loot incident in Dundlod, Jhunjhunu, woman threatened by suspects
झुंझुनूं के डूंडलोद वार्ड-1 में तीन महिलाएं व एक युवक घर में घुसकर नकदी और कीमती सामान लेकर फरार हो गए। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

झुंझुनूं के डूंडलोद में लूट की सनसनीखेज वारदात
झुंझुनूं जिले के डूंडलोद कस्बे वार्ड नंबर-1 में सोमवार को लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई। आरोपियों ने रूपये मांगने के बहाने घर में प्रवेश किया और महिला को चाकू दिखाकर डराया-धमकाया

घटना का विवरण
जानकारी के अनुसार, आरोपी पहले मांगने के बहाने घर में दाखिल हुए। जैसे ही मौका मिला, उन्होंने घर में मौजूद महिला को धमकाया। विरोध करने पर महिला पर चाकू तान दिया गया, जिससे वह डर गई। इसके बाद आरोपियों ने नकदी और कीमती सामान लूटकर फरार हो गए।

पुलिस कार्रवाई और जांच
घटना की जानकारी मिलने पर मुकुंदगढ़ थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। महिला को संभालने के बाद पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू की। संदिग्धों की तलाश के लिए नाकाबंदी और सीसीटीवी फुटेज की जांच जारी है।

क्षेत्र में दहशत का माहौल
वारदात के बाद डूंडलोद कस्बे में लोगों के बीच सदमे और डर का माहौल बना हुआ है।