Movie prime

Video News: केबिल काटने से रोकना पड़ा भारी, लाठी-सरिया से की मारपीट

रेलवे स्टेशन पर मजदूर परिवार पर हमला, महिला गंभीर घायल
 
 
Attack on labour family during construction at Rajgarh railway station

चूरू जिले के राजगढ़ रेलवे स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य के दौरान एक गंभीर मारपीट की घटना सामने आई है।
रेलवे की केबिल काट रहे युवक को मना करना एक मजदूर परिवार को भारी पड़ गया।

10–15 लोगों को बुलाकर किया हमला

जानकारी के अनुसार केबिल काटने से मना करने पर आरोपी युवक ने फोन कर 10 से 15 अन्य लोगों को मौके पर बुला लिया
इसके बाद सभी ने मिलकर मजदूर, उसकी पत्नी, बेटे और बेटी पर लाठी, सरिया और पत्थरों से हमला कर दिया।

महिला के चेहरे और आंख में गंभीर चोट

हमले के दौरान एक युवक ने मजदूर की पत्नी के मुंह पर पत्थर से जोरदार वार किया।
इससे महिला के चेहरे और आंख में गंभीर चोटें आईं।

घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया

सूचना मिलने पर राजगढ़ जीआरपी मौके पर पहुंची और घायल परिवार को राजगढ़ अस्पताल ले जाया गया।
महिला की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे चूरू के डीबी अस्पताल रेफर किया गया।

पीड़ित मजदूर का बयान

डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती आजाद खान (45) निवासी बिहाना जादूपुर, मध्यप्रदेश ने बताया

मैं करीब डेढ़ माह से पत्नी जरीना, बेटे शाबीर और बेटी रूबिना के साथ राजगढ़ रेलवे स्टेशन पर मजदूरी कर रहा हूं। मंगलवार देर रात केबिल काटने से मना किया तो हमला कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि बेटे और बेटी का इलाज राजगढ़ अस्पताल में चल रहा है, जबकि पत्नी जरीना का उपचार डीबी अस्पताल चूरू में जारी है।