Movie prime

Video News : कोहरे का कहर:  हाईवे पर 3 वाहन भिड़े, महिला समेत 3 घायल
 

घने कोहरे में ओवरटेक बना हादसे की वजह, दो घंटे चला रेस्क्यू

 
Fog accident on mega highway near Ratangarh toll plaza

रतनगढ़ (चूरू) में सोमवार सुबह घने कोहरे ने मेगा हाईवे पर कहर बरपा दिया। मालासर टोल नाका के पास एक के बाद एक तीन वाहन आपस में भिड़ गए, जिससे हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई।

 कैसे हुआ हादसा

प्राप्त जानकारी के अनुसार,

  • एक टैंकर सरदारशहर की ओर जा रहा था,

  • जबकि डंपर रतनगढ़ की दिशा में आ रहा था।

इसी दौरान एक कार ने ओवरटेक करने का प्रयास किया, लेकिन कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से डंपर और टैंकर की आमने-सामने टक्कर हो गई। इसके बाद कार पीछे से डंपर से जा टकराई।

 महिला समेत तीन लोग घायल

हादसे में थार वाहन में सवार

  • 66 वर्षीय कृष्णा देवी अग्रवाल

  • 46 वर्षीय संजय अग्रवाल

गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं टैंकर चालक भीलवाड़ा निवासी 23 वर्षीय सुरेश गुर्जर भी हादसे में घायल हुआ।

 दो घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन

हादसा इतना भीषण था कि टैंकर चालक सुरेश गुर्जर केबिन में बुरी तरह फंस गया
उसे बाहर निकालने के लिए पुलिस, टोल कर्मचारियों और ग्रामीणों ने मिलकर करीब 2 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।
अंततः जेसीबी की मदद से केबिन तोड़कर चालक को बाहर निकाला गया।

 दो घायलों को किया गया रेफर

घायलों को तुरंत रतनगढ़ जिला अस्पताल ले जाया गया।
डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद कृष्णा देवी अग्रवाल और सुरेश गुर्जर की हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।

 पुलिस मौके पर पहुंची

सूचना मिलते ही रतनगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।
हादसे के बाद कुछ समय के लिए मेगा हाईवे पर यातायात प्रभावित रहा, जिसे बाद में सुचारू किया गया।

 कोहरे में सावधानी की अपील

स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने वाहन चालकों से कोहरे के दौरान धीमी गति, ओवरटेक से बचने और फॉग लाइट का उपयोग करने की अपील की है।

शेखावाटी लाइव के लिए रतनगढ़ से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट