Movie prime

VIdeo News Sikar : भीषण सड़क हादसा: कार-ट्रक भिड़ंत में 6 महिलाओं की मौत

शोक सभा से लौटते समय हरसावा के पास हुआ भीषण हादसा

 
Car truck collision in Fatehpur Sikar leaves six women dead

सीकर में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार की 6 महिलाओं की मौत

सीकर जिले के फतेहपुर क्षेत्र में बुधवार को एक हृदयविदारक सड़क हादसा हो गया।
हरसावा गांव के पास बीड़ क्षेत्र में कार और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत में एक ही परिवार की छह महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

शोक कार्यक्रम से लौट रहे थे कार सवार

प्राप्त जानकारी के अनुसार कार सवार सभी लोग लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में आयोजित एक पारिवारिक शोक सभा में शामिल होकर फतेहपुर की ओर लौट रहे थे।
इसी दौरान हरसावा के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त कि कार के उड़े परखच्चे

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसके परखच्चे उड़ गए।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और आसपास के ग्रामीण तुरंत सहायता के लिए पहुंचे।

घायलों को सीकर किया गया रेफर

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची।
गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को पहले फतेहपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सीकर रेफर कर दिया गया।

पुलिस जांच में जुटी, क्षेत्र में शोक की लहर

पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और परिजनों को सूचना दी।
हादसे की खबर मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और हादसे के कारणों की पड़ताल की जा रही है।