Haryana Weather: हरियाणा में इस दिन से कड़केगी बिजली पड़ेंगे ओले, IMD ने जारी की अगले 7 दिन की वेदर रिपोर्ट
Haryana Rain Alert : हरियाणा के मौसम में एक बार फिर बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। आज सुबह से कई इलाकों में बादलों कि आवाजाही दिखी। जिससे मौसम में बदलाव दिखा है। वहीँ आने वाले दिनों में IMD के मुताबिक हरियाणा में नया सिस्टम एक्टिव हो रहा है। जिस से बारिश के आसार बन रहे है। IMD की मानें तो इस महीने के अंत तक मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. ऐसा इसलिए है क्योंकि जनवरी के अंत तक एक के बाद एक चार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होंगे. जिसका सिधा असर दिल्ली-एनसीआर समेत हरियाणा में पड़ेगा.
पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय
मौसम विभाग के अनुसार, कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से हरियाणा समेत दिल्ली एनीसआर में बादल छाने के साथ तापमान में बदलाव की संभावना है, जिसने ठंड कम हो सकती है. मगर सुबह के समय कोहरा छाया रह सकता है. वहीँ आने दिन प्रदेश के कई इलाकों में बारिश के आसार है।
हरियाणा में अगले 7 दिन कैसा रहेगा मौसम

IMD के ताजा अपडेट के अनुसार बता दे कि 20 जनवरी को हरियाणा के अधिकांश क्षेत्रों में सुबह कोहरा छाया रहेगा।
21 जनवरी को कोहरे का असर दिखेगा और न्यूनतम तापमान काफी कम रहने का अनुमान है। वहीँ दोपहर के बाद बादलों कि आवाजाही देखें को मिल सकती है।
22 जनवरी से फरवरी महीने की शुरुआत तक बादल छाएं रहेंगे. ऐसे में कई जगहों पर गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश, तेज हवाएं और कई स्थानों पर ओलावृष्टि की संभावना है.
23 जनवरी के दिन प्रदेश में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ कहीं-कहीं हल्की वर्षा या बूंदाबांदी की संभावना है
24 जनवरी को भी बादल छाए रह सकते हैं और दिन में हल्की धूप के साथ हल्का ठंडा मौसम रहेगा, इस दिन बारिश की संभावना कम है.
25 जनवरी को हरियाणा में फिर तापमान में बढ़त होगी और ठंडी हवाएं चलने की संभावना है.
26 जनवरी 2026 यानी कि गणतंत्र दिवस पर हरियाणा में मौसम ठंडा रहेगा और कुछ हिस्सों में सुबह हल्का कोहरा रहने की संभावना है.
