Haryana Weather Update : हरियाणा में एक के बाद एक कई वेस्टर्न डिस्टरबेंस हो रहे है सक्रिय, अगले कई दिनों तक पूरे प्रदेश में होगी बरसात
Movie prime

Haryana Weather Update : हरियाणा में एक के बाद एक कई वेस्टर्न डिस्टरबेंस हो रहे है सक्रिय, अगले कई दिनों तक पूरे प्रदेश में होगी बरसात

अब लगातार 3 पश्चिमी विक्षोभों के आंशिक प्रभाव से कहीं कोहरा तो कहीं बादल और आगे चलकर बूंदाबांदी व बारिश की संभावना जताई गई है।बता दे की प्रदेश के किसानों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है।  आने वाले दिनों पुरे हरियाणा में बदल जमकर बरसेंगें।
 
haryana weather update

Haryana Weather Update : हरियाणा के मौसम में अब बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।  अब लगातार 3 पश्चिमी विक्षोभों के आंशिक प्रभाव से कहीं कोहरा तो कहीं बादल और आगे चलकर बूंदाबांदी व बारिश की संभावना जताई गई है।बता दे की प्रदेश के किसानों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है।  आने वाले दिनों पुरे हरियाणा में बदल जमकर बरसेंगें। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) चंडीगढ़ के अनुसार 25 जनवरी तक राज्य का मौसम परिवर्तनशील बना रहेगा। 


कई जिलों में कोहरे का अलर्ट 

IMD के ताजा अपडेट के मुताबिक आज बुधवार को जीटी रोड बेल्ट पर के हिस्सों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है, सुबह सुबह 6 बजे के बाद सिरसा हिसार समेत उत्तर हरियाणा के कई जिलों में कोहरे का कोहराम देखने को मिला है। जिससे सुबह के समय दृश्यता काफी कम रह सकती है। तापमान की बात करें तो रात के तापमान सामान्य के आसपास बने हुए हैं, जबकि दिन का तापमान सामान्य से ऊपर दर्ज किया जा रहा है।



पिछले 24 घंटों को मौसम 

पिछले 24 घंटों की बात करें तो पिछले 24 घंटों में कम न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस सोनीपत में रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस भिवानी में दर्ज हुआ।


कल से लगातार बारिश का अलर्ट 

 कृषि मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि 22 से 24 जनवरी के बीच कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है, जबकि 25 जनवरी से ज्यादातर जिलों में बारिश की संभावना बन रही है। वहीँ इस दौरान तापमान में गिरावट के आसार पैदा हो रहे है। आने वाले दिनों में हरियाणा के कई जिलों में ठंड भी आपकी कंपकंपी छुड़ा देगी। 


IMD अपडेट के अनुसार एक साथ 3 पश्चिमी-विक्षोभ आएंगे : 

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ के अनुसार राज्य में मौसम आमतौर पर 25 जनवरी तक परिवर्तनशील रहने की संभावना है। इस दौरान लगातार 3 पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण राज्य के मौसम में बदलाव बना रहने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण राज्य में 20 व 21 जनवरी को आंशिक बादलवाई रहने और उत्तरी व दक्षिणी जिलों में कुछ एक स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी की संभावना है।