Rajasthan Weather Update : राजस्थान को आज बर्फीली हवाओं से मिलेगी राहत, कई जिलों में कोहरे के साथ बारिश का अलर्ट जारी
Rajasthan Weather Update : राजस्थान में इस बार कड़ाके की सर्दी ने सारे रॉर्ड तोड़ दिए है। पिछले कुछ दिनों में आलम ये था की राजस्थान शिमला से भी ठंढा था। ठंढी हवाओं ने लोगों को घरों पर दुबकने के लिए मजबूर कर दिया था। वहीँ अब हल्की ठंढ से राहत मिल सकती है क्योंकि प्रदेश में बर्फीली हवा का दौर कमजोर पड़ा है। इससे तापमान में बढ़ोतरी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार 22 जनवरी से एक नया स्ट्रॉन्ग वेदर सिस्टम राजस्थान में एक्टिव होगा। जिससे बारिश के प्रबल आसार पैदा हो रहे है। आज सुबह से उत्तरी राजस्थान में कोहरे से शरुवात हुई है। कई जिलों में विजब्लीटी कम नजर आई है।
पिछले 24 घंटों में मौसम
पिछले 24 घंटों में, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़,सीकर, चूरू और झुंझुनूं के कुछ इलाकों में आसमान में ऊंचाई पर बादल छाए, इन शहरों में धूप थोड़ी कमजोर रही। जबकि राज्य के शेष सभी जिलों में आसमान साफ रहा और तेज धूप खिली। शनिवार को जैसलमेर, जोधपुर, चूरू, बीकानेर समेत कई शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहा। सबसे अधिक अधिकतम तापमान 29.8 डिग्री सेल्सियस चित्तौड़गढ़ में दर्ज हुआ।

तापमान में 5 डिग्री उछाल
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया। सिरोही में न्यूनतम तापमान बढ़कर शनिवार को 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। दौसा और करौली को छोड़कर, शनिवार को शेष सभी जिलों में न्यूनतम तापमान 5 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज हुआ।
3 दिन बारिश का अलर्ट
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया - राजस्थान में 22 से 24 जनवरी के दौरान एक नया मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसके प्रभाव से प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश (मावठ) होने की संभावना है।
22-23 जनवरी को जोधपुर, बीकानेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र में आकाशीय बिजली चमकने के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
23-24 जनवरी को शेखावाटी क्षेत्र के अलावा जयपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर और करौली के इलाकों में आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
