Movie prime

धौलपुर में शेरगढ़ सोलंकियातला सरहद पर सड़क हादसा, ट्रक की चपेट में आने से 6 वर्षीय मासूम की मौत

 एक ट्रक की चपेट में आने से 6 वर्षीय मासूम की दर्दनाक मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोलंकियातला निवासी जोग सिंह पुत्र माधोसिंह ने शेरगढ़ थाने में लिखित रिपोर्ट दी है.

 
ट्रक की चपेट में आने से 6 वर्षीय मासूम की मौत

Rajasthan Dholpur Accident: राजस्थान से बड़ी खबर सामने आ रही है।  बता दे कि जहाँ एक ट्रक के चपेट में आने से 6 वर्षीय बच्चे कि मौत हो गई।  जानकारी के लिए बता दे कि मामला धौलपुर जिले में शेरगढ़ सोलंकियातला सरहद इलाके का है। 


6 वर्षीय मासूम की मौत
 

 एक ट्रक की चपेट में आने से 6 वर्षीय मासूम की दर्दनाक मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोलंकियातला निवासी जोग सिंह पुत्र माधोसिंह ने शेरगढ़ थाने में लिखित रिपोर्ट दी है.


देर शाम कि घटना 
 

रिपोर्ट बताया कि बुधवार को 4:30 बजे के आसपास उसके छोटे भाई पप्पू सिंह का पुत्र तनेरावसिंह उम्र 6 वर्ष जो की कक्षा प्रथम का विद्यार्थी था. छुट्टी होने पर टैक्सी में सवार होकर अपने घर आ रहा था.
 

 टैक्सी शहीद फूल सिंह स्मारक पर अपनी साइड में टर्न लिया तभी पीछे से आ रहे ट्रक के चालक ने तेज व लापरवाही से चलते हुए गलत साइड से टैक्सी को टक्कर मार दी.
 

 एक ट्रक की चपेट में आने से 6 वर्षीय मासूम की दर्दनाक मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोलंकियातला निवासी जोग सिंह पुत्र माधोसिंह ने शेरगढ़ थाने में लिखित रिपोर्ट दी है.