Shekhawatilive Logo

मेगा हाइवे पर हादसा : दो बसों की भिड़ंत, 6 यात्री घायल
 

टी-पॉइंट के पास हुई टक्कर, करीब 100 यात्री थे सवार

 
Two buses collided on Ratangarh mega highway, passengers injured

रतनगढ़ कस्बे में मेगा हाइवे पर टी-पॉइंट के पास दो बसों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में करीब आधा दर्जन यात्री घायल हो गए, जबकि घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

 कैसे हुआ हादसा?

मौके पर मौजूद कांग्रेस नेता रामवीर सिंह राईका ने बताया कि

  • रोडवेज बस अजमेर से सरदारशहर की ओर जा रही थी

  • स्लीपर बस हनुमानगढ़ से जयपुर की ओर रवाना थी

जैसे ही रोडवेज बस शहर के बस स्टैंड से निकलकर मेगा हाइवे के टी-पॉइंट पर पहुंची, तभी सामने से आ रही स्लीपर बस से उसकी टक्कर हो गई।

 यात्रियों को आई चोटें

हादसे में दोनों बसों में सवार करीब 5–6 यात्रियों को चोटें आई हैं।
दोनों बसों में कुल मिलाकर लगभग 100 यात्री सवार बताए जा रहे हैं। टक्कर के कारण बसों के शीशे टूट गए

 हाइवे पर लगा जाम

हादसे के बाद मेगा हाइवे पर यातायात बाधित हो गया और दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गईं। सूचना मिलने पर रतनगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और

  • स्थिति का जायजा लिया

  • यातायात को सुचारु करवाया

 मौके पर जुटी भीड़

घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों की मौके पर भीड़ लग गई। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।