Budget 2026: बजट से पहले जारी होगी पीएम किसान की 22वीं किश्त! 1 फरवरी को होना है पेश
Pm Kisan Samman Nidhi update: नया साल शुरू हो चुका है ऐसे में किसानों को अब पीएम किसान योजना के 22वीं किस्त की राशि का इंतजार है। वहीँ देश में बजट 1 फरवरी को पेश होना है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े करोड़ों किसानों की नजर अब 22वीं किश्त पर टिकी है। 21वीं किश्त मिलने के बाद से ही यह सवाल पूछा जा रहा है कि अगली किश्त बजट 2026 से पहले आएगी या किसानों को थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। चूंकि 1 फरवरी 2026 को केंद्रीय बजट पेश होना है, इसलिए उम्मीदें अपने आप बढ़ गई हैं। इस योजना के अंतर्गत किसानों को ₹2000 की सहायता राशि मिलती है ताकि किसान खाद बीज से लेकर खेती से जुड़े अन्य चीजों की खरीदारी कर सके। हालांकि कई किसानों के खाते में ₹2000 की राशि नहीं आने वाली है।
क्या है पीएम किसान योजना?
प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना की शुरुआत साल 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा की गई थी जिसके अंतर्गत हर साल ₹6000 की आर्थिक सहायता राशि दी जाती है। इस योजना के अंतर्गत हर साल तीन किस्तों में 6000 की राशि किसानों को मिलती है ताकि वह अपनी खेती से जुड़े काम आसानी से कर सके। अभी तक 21 किस्तें मिल चुकी है और अब किस 22वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं।
कब आएगी 22वीं किस्त
इस बार पीएम किसान योजना में एक बड़ा बदलाव हुआ है। अब केवल ई केवाईसी जरूरी नहीं है बल्कि जिन किसानों के पास फार्मर आईडी नहीं है उनको भी इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
सरकार का कहना है कि जिन लोगों ने अभी तक फार्मर आईडी नहीं बनवाया है उसे योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा और उनकी 22वीं किस्त की राशि अटक सकती है। ऐसे में अगर आपको इस योजना का लाभ चाहिए तो फटाफट फार्मर आईडी बना लीजिए।
