{"vars":{"id": "133489:5062"}}

Bank of Baroda के इस स्कीम में जमा करें ₹1,00,000, मिलेगा ₹41,478 का शानदार फिक्स ब्याज, यहां पढ़े कैलकुलेशन

 

Bank of Baroda Savings Scheme: बैंक ऑफ़ बड़ौदा के द्वारा फिक्स्ड डिपॉजिट पर अपने ग्राहकों को शानदार ब्याज दिया जा रहा है। पिछले साल आरबीआई के द्वारा रेपो रेट में 1.25 परसेंट की कटौती की गई जिसके बाद से कई बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में कटौती कर दी लेकिन अभी भी बैंक ऑफ़ बड़ौदा के द्वारा FD खातों पर आकर्षक ब्याज दिया जा रहा है।

10 साल तक के लिए खुलवा सकते हैं खाता 
बैंक ऑफ़ बड़ौदा के फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में आप चाहे तो 7 दिन से लेकर 10 साल के लिए खाता खुलवा सकते हैं और आपको फिक्स डिपॉजिट पर 3.50 परसेंट से लेकर 7.5% तक का ब्याज मिलेगा। आज हम आपको एक ऐसी स्कीम के बारे में बताएंगे जिसमें आप ₹100000 जमा करेंगे तो 41478 रुपए तक का फिक्स्ड डिपॉजिट मिलेगा।
बेहद खास है फिक्स डिपाजिट की ये स्कीम 
444 दिनों की स्पेशल एफडी स्कीम पर सबसे ज्यादा ब्याज दे रहा है बैंक ऑफ बड़ौदा
बैंक ऑफ बड़ौदा 444 दिन वाली स्पेशल एफडी स्कीम पर सबसे ज्यादा ब्याज दे रहा है। इस फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में सामान्य नागरिकों को 6.45% और वरिष्ठ नागरिकों को 6.95 परसेंट, अति वरिष्ठ नागरिकों को 7.50 परसेंट का ब्याज दिया जा रहा है।
कैसे मिलेगा शानदार ब्याज 
आप अगर सामान्य नागरिक हैं और बैंक ऑफ़ बड़ौदा के 5 साल वाली फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में ₹100000 जमा कर रहे हैं, तो आपको मैच्योरिटी पर टोटल 136690 रुपए मिलेंगे जिसमें ब्याज के फिक्स 36690 मिलेंगे।
अगर आप सुपर सीनियर सिटीजन यानी अति वरिष्ठ नागरिक हैं और बैंक ऑफ बड़ौदा में 5 साल की एफडी स्कीम में 1,00,000 रुपये जमा करते हैं तो आपको मैच्यॉरिटी पर कुल 1,41,478 रुपये मिलेंगे, जिसमें ब्याज के फिक्स 41,478 रुपये भी शामिल हैं।