{"vars":{"id": "133489:5062"}}

चूरू में डोडा-पोस्त तस्करी का खुलासा, 15 किलो जब्त

लोहे के स्क्रैप की आड़ में पंजाब ले जाई जा रही थी नशीली खेप

 

चूरू। जिले में नशे के खिलाफ अभियान के तहत दूधवाखारा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने लोहे के स्क्रैप से भरे एक ट्रक से 15 किलो 60 ग्राम डोडा-पोस्त जब्त किया है। इस मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

NH-52 पर नाकाबंदी में पकड़ा ट्रक

दूधवाखारा थानाधिकारी महेंद्र कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र में NH-52 पर मयूर होटल के पास नाकाबंदी की जा रही थी। इसी दौरान सामने से आ रहे एक ट्रक को रोककर तलाशी ली गई।

स्क्रैप के नीचे छिपा था डोडा-पोस्त

तलाशी के दौरान ट्रक में लोहे का स्क्रैप भरा हुआ मिला। ट्रक में सवार दो व्यक्तियों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि स्क्रैप उदयपुर से लोड किया गया था और उसे पंजाब की गोविंदगढ़ मंडी ले जाया जा रहा था।

पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि डोडा-पोस्त उदयपुर के मंगलवाड़ा से लिया गया था, जिसे स्क्रैप की आड़ में पंजाब ले जाने की योजना थी।

दो तस्कर गिरफ्तार

पुलिस ने ट्रक से 15 किलो 60 ग्राम डोडा-पोस्त बरामद कर लिया।
मौके से पटियाला (पंजाब) निवासी रोशन सिंह और सरदारा सिंह को गिरफ्तार किया गया है।

NDPS एक्ट में मामला दर्ज

दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इस पूरे प्रकरण की जांच रतननगर थानाधिकारी रामनिवास बीड़ासरा द्वारा की जा रही है।

तस्करी नेटवर्क की जांच जारी

पुलिस का कहना है कि पूछताछ के आधार पर नशा तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। आने वाले दिनों में और खुलासे होने की संभावना है।