{"vars":{"id": "133489:5062"}}

Churu News : चूरू की चिकित्सा व्यवस्था पर सांसद राहुल कस्वां की बड़ी पहल

PDU मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल और नर्सिंग कॉलेज को लेकर उठाए अहम मुद्दे

 

जयपुर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठोड़ से
चूरू सांसद राहुल कस्वां ने मुलाकात कर
 चूरू जिले की चिकित्सा व्यवस्था से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की।

सांसद कस्वां ने कहा कि
 सीमावर्ती और बड़े भू-भाग वाले चूरू जिले में
मजबूत स्वास्थ्य ढांचा अत्यंत आवश्यक है।

 PDU मेडिकल कॉलेज में 45% फैकल्टी पद रिक्त

सांसद ने प्रमुख रूप से
 PDU मेडिकल कॉलेज, चूरू का मुद्दा उठाते हुए कहा कि—

  • वर्तमान में लगभग 45 प्रतिशत फैकल्टी पद रिक्त हैं

  • इससे चिकित्सा शिक्षा और रोगी सेवाएं प्रभावित हो रही हैं

उन्होंने
 रिक्त पदों को अतिशीघ्र भरने की मांग की,
ताकि मेडिकल कॉलेज और संबद्ध अस्पतालों में
 गुणवत्तापूर्ण इलाज और पढ़ाई सुनिश्चित हो सके।

 जिला अस्पताल में अत्याधुनिक सुविधाओं की मांग

चूरू जिला अस्पताल में
 रोगियों की अधिक संख्या और रेफरल दर को देखते हुए
सांसद राहुल कस्वां ने चिकित्सा सुविधाओं के उन्नयन की आवश्यकता बताई।

उन्होंने मांग रखी—

  • MRI टेस्ला मशीन की स्थापना

  • 126 स्लाइस CT स्कैन मशीन

  • कैथ लैब की स्थापना

  • सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक का निर्माण

इन सुविधाओं से
 गंभीर रोगियों को बाहर रेफर करने की मजबूरी कम होगी
 चूरू व आसपास के जिलों को लाभ मिलेगा।

 राजकीय B.Sc. नर्सिंग कॉलेज के लिए भूमि आवंटन

सांसद ने
 राजकीय बीएससी नर्सिंग कॉलेज, चूरू के लिए
पर्याप्त भूमि आवंटन कर
 स्थायी भवन निर्माण शीघ्र शुरू करवाने की मांग की।

उन्होंने बताया कि

  • कॉलेज फिलहाल अस्थायी भवन में संचालित हो रहा है

  • संसाधनों के अभाव में
     विद्यार्थियों को पढ़ाई और प्रायोगिक कार्यों में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है

स्थायी भवन बनने से
 नर्सिंग शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा।

 सकारात्मक आश्वासन

बैठक के दौरान
प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठोड़ ने
सांसद द्वारा उठाए गए सभी मुद्दों को गंभीरता से सुनते हुए
 उचित और सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया।